चारों तरफ सन्नाटा सा है,
सिर्फ सूखे पत्तों के झड़ने की आवाज सुनाई देती है,
सड़के सूनी हो चली है, सब कुछ शांत-सा नज़र आता
लेकिन फागुन की रातों में ग्रामीण अंचलों से
फाग के गीतों की सुरीली मस्ती-भरी आवाज,
मांडल, ढोल व बाँसुरी के मीठे स्वरों को सुन
थके मांदे लोग भूल जाते है अपनी दिन भर की थकान व सूनापन
और डूब जाते है आनंद के गहरे समुन्दर में नृत्य करते करते...
- साधना
No comments:
Post a Comment