समय मुट्ठी से फिसलती रेत की तरह बीतता जाता,
मन खुशियों से भरा रहे तो समय उड़ती हुई चिड़िया
की तरह बीतता जाता, दुख आने पर आलसी अजगर
की तरह रेंग-रेंग कर बीतता, समय हमें ज़िंदगी जीना सिखाता,
समय से बड़ा शिक्षक कोई नहीं,
समय जीवन की कीमत करना सिखाता है,
नाम रोशन होने पर या गुमनामी के अँधेरों में
खोने का समय ही साक्षी होता है,
समय के साथ चलने वाले इतिहास रचते हैं,
समय को चलाने वाले इतिहास पुरुष बन जाते हैं।
- साधना
No comments:
Post a Comment