Sunday, November 10, 2013

संगीत का जन्म

Music


प्रकृति के शांत और निशब्द हो जाने पर,
अंधकार के बाद प्रभात काल में सूरज की सुनहरी किरणों को देख,
पक्षियों के मधुर कलरव से मिल शायद संगीत का जन्म हुआ होगा,
लहरों के किनारों से टकराने से पैदा हुई आवाजों से,
या कहीं शंख की ध्वनि को सुन किसी पवित्र मन में संगीत का जन्म हुआ होगा,
माँ तुम्हारी ममता से भरी लोरी से ही संगीत का जन्म हुआ होगा,
माँ तुम्हारे निस्वार्थ प्रेम से भरे मुख को देख,
जब मैं जोर से खिलखिलाकर हँसा था और तुम ख़ुशी से झूम उठी थीं,
शायद उसी वक्त संगीत का जन्म हुआ होगा...
-साधना 

No comments:

Post a Comment