Thursday, November 21, 2013

मौसम

White Butterfly
हवाएं रुख बदल रहीं हैं,
कभी गर्म-गर्म तो कभी सर्द-सर्द
मौसम का मिजाज़ आशिक़ाना है,
मौसम को आशिक़ाना होते देख
प्रकृति भी नव-यौवना कि तरह इठला कर खिल उठी है
नित नई खुशबुओं व रंगों की छटा बिखेर  रही,
कहीं रातरानी की तेज़ महक,
कहीं सुर्ख लाल गुलाबों की कलियाँ चटक रहीं हैं।
भौरों की गुंजन और तितलियों की रंगिनियों से
भर गया मौसम
गुलदाऊदी अनेक रंगों में अपनी छटा बिखेर रही है।
नन्हें नन्हें मौसमी फूलों ने
रंग बिरंगे रंगों से भर दिया है प्रकृति का आँचल,
धीरे धीरे प्रवासी पक्षी भी लौटने लगे हैं
अपने घरौंदों में नए नीड़ का निर्माण कर
नव-जीवन का राग सुनाने......
- साधना

No comments:

Post a Comment