
प्यार में छुपी है जीवन की अनंत ऊर्जा,
प्यार के आने से घर-आँगन महक जाते,
प्यार के आने से दुनिया रंगीन नज़र आती,
ज़िंदगी की हर राह आसान नज़र आती,
प्यार में डूबकर दुनिया अपनी लगती,
प्यार ना मिले तो दुनिया बेरंग नज़र आती,
फिर प्यार में डूबकर मन कभी कवि कभी चित्रकार बन जाता,
प्यार हर दिन एक नया एहसास दिला,
हमारे दिल के दरवाज़े पर दस्तक देता,
प्यार ज़िंदगी का अनमोल तोहफ़ा है,
इसे बर्बाद न होने दे,क्योंकि प्यार फिर लौट कर नहीं आता।
- साधना
No comments:
Post a Comment